रांची। गाड़ियों को इंधन नहीं मुहैया कराने पर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधा। कहा कि सरकार परेशान कर रही है। वह नहीं चाहती कि सरकार का विरोध हो, लेकिन जब तक एक कतरा खून भी शरीर में रहेगा, तब तक जनता के लिए आवाज उठाऊंगा। बाबूलाल ने कहा कि इस तरह की परेशानियों से वह हारनेवाले नहीं हैं।

1983 के बाद से पिता और बेटे की मृत्यु के दौरान ही सिर्फ 10 से 15 दिनों तक घर में रहा हूं। इसके अलावा हमेशा जनता की सेवा के लिए यात्रा करता रहा हूं। ऐसे में अगर सरकार सुरक्षा मुहैया नहीं कराना चाहती है, तो लिख कर दे दे। सुरक्षा वापस कर दिया जायेगा। कहा कि गाड़ियों में तेल मुहैया नहीं कराने से कारवां रुकने वाला नहीं है। अगर सरकार सुरक्षा नहीं देगी, तो पदयात्रा कर जनता को वर्तमान सरकार की नीतियों और लूट की सच्चाई बताने का काम करेंगे। सरकार चाहे जितना परेशान कर ले, विरोध से पीछे नहीं हटूंगा। बताते चलें कि बाबूलाल मरांडी को घोर नक्सल प्रभावित लावालौंग में शनिवार को जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात काफिले को जिला प्रशासन द्वारा ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस कारण वह पांच घंटा सर्किट हाउस में बैठे रहे। अंतत: कार्यकर्ता की गाड़ी से कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version