रांची। झारखंड में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ एनआइए ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। एजेंसी ने टॉप नक्सली सुधाकरण और उसकी पत्नी को रांची के चुटिया इलाके से 25 लाख रुपये और आधा किलो सोना बरामदगी मामले में भगोड़ा घोषित किया है। सुधाकरण पर एक करोड़ का इनाम घोषित है। वह माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य है। इसके अलावा एनआइए ने नोटबंदी के दौरान पुराने नोट बैंकों में डाल कर सफेद करवाने के मामले में 15 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली छोटू खेरवार को भी वांटेड घोषित किया है।
मूल रूप से तेलंगाना के रहनेवाले सुधाकरण ने झारखंड में अकूत संपत्ति जमा की है। वह अपनी पत्नी के साथ कोयल-शंख जोन में बेहद सक्रिय है। इस जोन में केंदु पत्ता ठेकेदारों और सरकारी योजना में काम करने वाले ठेकेदारों से सुधाकरण लेवी की मोटी रकम वसूली है। आतंक के बल पर वसूले गये इस पैसे को सुधाकरण ने अपने दोस्त सत्यनारायण रेड्डी के जरिये कारोबार में भी लगाने शुरू कर दिये। इसी बीच 30 अगस्त 2017 को रांची पुलिस ने सत्यनारायण रेड्डी और सुधाकरण के भाई बी नारायणा को तब गिरफ्तार किया, जब वे लेवी के 25 लाख रुपये और आधा किलो सोना लेकर रांची रेलवे स्टेशन से तेलंगाना भागने की फिराक में थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version