चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस दौरान किसी नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है। संयुक्त कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने एक डीबीबीएल गन, एके-47, 180 जिंदा कारतूस, एके 47 की एक मैगजीन, 12 बोर बंदूक का गोली, 46 पीस कपड़ा, जूता, पिट्ठू बैग, वर्दी, कंबल और दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तु को बरामद किया है। साथ ही दूरबीन, वायरलेस सेट, लैपटॉप, 2 मोबाइल और नगद 735 रुपया बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि गुदड़ी थाना क्षेत्र के टेमना पहाड़ी स्थित पोडाहाट जंगल में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का संतोष कांडुलना एवं बोयदा का सशस्त्र दस्ता 8-10 की संख्या में ठहरा हुआ है। ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। साथ ही ये शनिवार रात को पहाड़ के पास गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं।
देर रात टेमना पहाड़ के पास पहुंची टीम
एसपी ने बताया कि सूचना के बाद सीआरपीएफ 94 बटालियन की एक कंपनी और मनोहरपुर थाना से जिला बल के प्रतिनियुक्त एसआई अर्जुन पंडित के नेतृत्व में एक टीम टेमना पहाड़ की ओर निकली। रात करीब 11 बजे टीम टेमना पहाड़ी के पास एक गांव में पहुंची तो वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। गांव में भीड़ को देखते हुए टीम पहाड़ पर ही रुक गई। सुबह करीब छह बजे पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिस दौरान पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फिर नक्सली हथियार छोड़ भाग निकले। फिलहाल, इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।