रांची। रांची रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का काम शुरू हो गया है। आर्किटेक्ट राजीव चड्डा द्वारा तैयार डिजायन के अनुसार रेलवे प्रशासन ने बाहरी काम शुरू कराया है। स्टेशन के सामने फुटबॉल ग्राउंड के एक किनारे पार्किंग एरिया बन रहा है। यहां 150 से अधिक कारें लगेंगी।
दो तल्ला यूटिलिटी रूम बनेगा
अगले 20 वर्षों में स्टेशन पर बढ़ने वाले यात्रियों के दबाव को देखते हुए पार्किंग मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है। स्टेशन के मेन गेट के सामने पार्किंग एरिया को व्यवस्थित करने का काम भी शुरू हो गया गया है। यहां ओपन स्पेस एरिया को पार्क का रूप दिया जाएगा। पार्सल रूम को शिफ्ट कर वहां दो तल्ला यूटिलिटी रूम बनेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर वेटिंग रूम, टॉयलेट, कैफेटेरिया बनेगा। इसके अलावा स्टेशन के चारों ओर की सड़कें चौड़ी होंगी। ताकि स्टेशन आने- जाने वालों को जाम में न फंसना पड़े।
3 फेज में काम
तीन फेज में रि डेवलपमेंट का काम होगा। फेज वन का काम अगले वर्ष मार्च तक पूरा होने की संभावना है। इसके बाद फेज दो शुरू होगा।
इंट्री गेट के पास बनाया जा रहा इंक्वायरी सेंटर
इंट्री गेट पर पूछताछ केन्द्र बनाया जायेगा। इसके बगल में ही प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर होगा। गेट के सामने रेलवे का सीसीटीवी कंट्रोल रूम और आरपीएफ सेंटर शिफ्ट किया जाएगा। दूसरे स्थान पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम बना रहा है। दूसरे फेज में प्लेटफॉर्म पर सौंदर्यीकरण होगा। प्लेटफॉर्म के शेड की सीलिंग होगी और लाइटिंग होगी। स्टेशन के अंदर-बाहर सीसीटीवी लगेंगे।
पटेल चौक से स्टेशन की दूसरी तरफ नया ब्रिज बने
पटेल चौक से स्टेशन की दूसरी ओर तक नया ब्रिज बनना है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 से डोरंडा तक प्रस्तावित नई सड़क को ब्रिज से जोड़ने का सुझाव दिया गया है। ताकि सिरम टोली चौक से क्लब रोड होते हुए डोरंडा जाने वाले वाहनों को सीधे पटेल चौक से रेलवे ट्रैक के ऊपर से नई सड़क पर डायवर्ट हो सके।