रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 8वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेवारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दी गयी है। जैक ने 8वीं बोर्ड की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने का निर्णय लिया है। इसमें 5.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसमें सरकारी स्कूलों के अलावा सरकार द्वारा प्रस्वीकृति और स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय भी शामिल हैं। सत्र 2018-19 से नया सिस्टम लागू होगा। राज्य के अधिकांश जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 8वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की संख्या जैक को भेज दी गयी है।

नाम, क्रमांक, कोड पहले से प्रिंट रहेगा, बच्चे सिर्फ सवालों के जवाब देंगे :जैक द्वारा ओएमआर में भरे गए स्टूडेंट्स की विवरणी के आधार पर एडमिट कार्ड जारी होगा। 8वीं बोर्ड के ओएमआर शीट पर परीक्षा के समय बेसिक डिटेल नहीं भरना होगा। ओएमआर में पहले से ही क्रमांक, नाम, स्कूल का नाम, विद्यालय का कोड आदि छपा रहेगा। ओएमआर मिलते ही स्टूडेंट्स सिर्फ प्रश्नों का जवाब लिखेंगे।

छात्रों को मॉडल ओएमआर मिलेगा
8वीं बोर्ड की परीक्षा से पहले छात्रों को सैंपल ओएमआर दिए जाएंगे। ताकि छात्र परीक्षा का अभ्यास कर सकें। सैंपल ओएमआर जैक के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर मिलेगा।

ओएमआर का उद्देश्य
जैक ने कहा है कि ओएमआर भरने में काफी स्टूडेंट्स मामूली गलती करते हैं। इसलिए उनकी दावेदारी प्रथम चरण में ही खत्म हो जाती है। गलत जानकारी रहने से मूल्यांकन भी गलत होता है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए जैक ने छात्रों की बेसिक डिटेल पहले से ही ओएमआर शीट पर पहले से अंकित करने का निर्णय लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version