रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो और झाविमो के प्रेस बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो रही है। कहा कि पारा शिक्षकों के एक छोटे वर्ग और असामाजिक तत्वों को विपक्ष ने भड़का कर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर अराजकता पैदा करने की कोशिश की थी। प्रदर्शन के एक दिन पहले विपक्ष के नेताओं ने सड़क पर उतर कर हर तरीके की मदद करने की बात कहकर उन्हें शह दिया था। दोनों दल के नेताओं ने इस बात पर बिल्कुल चिंता नहीं जतायी कि बच्चों का भविष्य इन शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से अंधकारमय हो जायेगा। फरवरी-मार्च परीक्षा का महीना होता है और ऐसे समय में अगर शिक्षक हड़ताल पर जायेंगे, तो पठन-पाठन पर गहरा असर पड़ेगा।
शाहदेव ने कहा कि जिन पारा शिक्षकों ने असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर हंगामा करने की कोशिश की, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि प्रेस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में दोषियों को पहचान कर उचित कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानती है और हर कीमत पर उनकी स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिए कदम उठायेगी।
उन्होंने कहा कि अभी तक जो नियुक्तियां हुई हैं उनमें 90% से अधिक यहां के स्थानीय लोगों की नियुक्ति हुई है। इसलिए विपक्ष बदहवास हो गया है और उसकी आदिवासी मूलनिवासी पर आधारित राजनीति बिखर सी गयी है।