रांची। रांची जिले में होने वाले पंचायतों के 180 रिक्त पदों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कोषांगों का गठन कर दिया है। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने शनिवार को चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रभारी, अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। 13 कोषांगों का गठन किया गया है। मालूम हो कि वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था। लेकिन इस चुनाव में जिले के विभिन्न प्रखंडों में 171 वार्ड सदस्य, चार मुखिया व पांच पंचायत समिति सदस्य के पद रिक्त रह गये थे। चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री कलेक्ट्रेट बी-ब्लॉक में शुरू हो गई। हालांकि, पहले दिन एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका।

272 मतदान केन्द्रों पर मतदान
जिले के 180 रिक्त पदों के लिए होने वाले उपचुनाव में कुल 272 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे। उपचुनाव 10 जनवरी 2018 को प्रकाशित की गई मतदाता सूची के अनुसार होना है। मतदान को लेकर सभी केंद्रों में तैयारी में तैयारी कर ली गई है।

रांची के खलारी प्रखंड में सबसे अधिक पद रिक्त
खलारी में सबसे अधिक 47 वार्ड सदस्यों के पद रिक्त हैं। इसके बाद मांडर और इटकी में 25-25 वार्ड सदस्य के लिए चुनाव होने हैं। इसके अलावा बुढ़मू में पांच, चान्हो में तीन, लापुंग में तीन, रातू में 10, नामकुम में 11 और बुंडू में दो वार्ड सदस्य पद का चुनाव होगा। वहीं, बेड़ो चार वार्ड सदस्य व एक पं समिति सदस्य, कांके 19 वार्ड सदस्य व एक पं समिति सदस्य, ओरमांझी में सात वार्ड सदस्य व एक पं समिति सदस्य, सिल्ली में तीन वार्ड सदस्य व एक पं समिति सदस्य, सोनाहातु में दो वार्ड सदस्य व एक पं समिति सदस्य का चुनाव होगा। वहीं, अनगड़ा में छह वार्ड सदस्य और एक मुखिया, जबकि तमाड़ में तीन मुखिया का चुनाव होगा।

किस-किस कोषांग में कौन होंगे पदाधिकारी
कार्मिक कोषांग-एडीएम नक्सल पूनम झा, सामग्री कोषांग- श्रीपति गिरी निदेशक एनईपी, मतपेटिका कोषांग-सीमा सिंह भू-अर्जन पदाधिकारी, मतपत्र कोषांग और निर्वाचन कोषांग- शशिभूषण मेहरा एसओआर, वाहन कोषांग- अंजनी कुमार मिश्रा अपर समाहर्ता, व्यय कोषांग और विधि व्यवस्था व आचार संहिता कोषांग-अखिलेश सिन्हा एडीएम विधि व्यवस्था, प्रशिक्षण कोषांग-अवधेश पांडेय निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण, मीडिया कोषांग-दिव्यांशु झा डीडीसी, सूचना विज्ञान एवं कंप्यूटर कार्य कोषांग-शिव चरण जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, प्रेक्षक कोषांग-राजेश कुमार सिंह, एनडीसी।

30 तक फॉर्म की बिक्री
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच एक दिसंबर, नाम वापसी की तिथि तीन दिसंबर, चिन्ह वितरण चार दिसंबर, मतदान की तिथि 19 दिसंबर, मतगणना 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को निर्वाचन प्रक्रिया काे संपन्न करा लिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version