विश्रामपुर। अपने दम पर राज्य की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रहे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी मंगलवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान आयोजित जनसभाओं में उन्होंने कहा कि केवल सरकार ही चल रही है। विकास समेत बाकी सब कुछ ठहर गया है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। लोग आतंकित हैं। गरीब भुखमरी के शिकार बन रहे हैं। सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार बेलगाम हो गया है। पिछले पांच साल में दो दर्जन से भी ज्यादा लोग भूख से मर गये हैं। आधा दर्जन किसान आत्महत्या कर चुके हैं। रोजगार के नाम पर हाथी उड़ाया जा रहा है। ऐसी निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि झाविमो ही इस राज्य की समस्याओं का निदान कर इसे विकास के रास्ते पर ले जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version