अमरनाथ पाठक/अजय निराला
हजारीबाग। विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि गुरुजी और हेमंत सोरेन ने झामुमो का सत्यानाश कर दिया है। आज देश और राज्य को सिर्फ भाजपा से आस है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मैं भी चाहता हूं कि इस बार मांडू में कमल खिले। क्षेत्र की जनता मेरे साथ है। उनके साथ गहन मंथन और पार्टी की राष्टÑवादी विचारधारा से प्रभावित होकर ही मैंने भाजपा का दामन थामा। मांडू में दोबारा कोई जीतकर विधायक नहीं बना। इस मामले में जनता के आशीर्वाद से ही मैंने लगातार दो बार जीत हासिल कर मांडू विधानसभा में इतिहास रचा। झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामनेवाले मांडू विधायक जेपी भाई पटेल गुरुवार को हजारीबाग स्थित अपने आवास पर आजाद सिपाही से खास बातचीत कर रहे थे।
सभी बूथ के मतदाता मुझे जानते हैं
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरे साथ है और जीत का समीकरण भी मेरे पक्ष में है। मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी 520 बूथों पर मुझे मतदाता जानते हैं। मैंने जमीन पर काम किया है। जनता के हर सुख-दु:ख में साथ खड़ा रहा हूं। पिताजी टेकलाल महतो के समर्थक आज भी मेरे साथ हैं। हर वक्त मैं क्षेत्र भ्रमण पर रहता हूं। उस वक्त झामुमो से मेरी जीत हुई थी, जब मोदी लहर में बड़े-बड़ों के किले ढह गये थे। आज तो आजसू भी मेरे साथ है।
मेरे पिता की लाज नहीं रखी गुरुजी ने
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि शुरू से ही टेकलाल बाबू को गुरुजी आगे बढ़ने देना नहीं चाहते थे, जबकि मेरे पिता और बिनोद बिहारी महतो ही झामुमो के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने अपने बलबूते चुनाव जीतकर यह जता भी दिया था। बाबूलाल मरांडी ने गुरुजी और उनकी पत्नी रूपी सोरेन को उनके ही किले में चुनाव हरा दिया था। शिबू सोरेन को भी राज्यसभा का सांसद बनाने में टेकलाल बाबू ने ही सहयोग किया था। लेकिन गुरुजी ने उनकी भी लाज नहीं रखी। आज अगर टेकलाल बाबू होते, तो बाप-बेटे के पॉकेट की पार्टी बन चुके झामुमो को वे भी छोड़ देते।
भाजपा के पास लक्ष्य और विजन
पटेल ने कहा कि भाजपा राष्टÑीय पार्टी और विशाल संगठन है। उसके पास बड़ा लक्ष्य और विजन है। भाजपा की तरह सबका साथ, सबका विकास के अलावा वह सबका विश्वास के नारे के साथ चल रहे हैं। मांडू विधानसभा की जनता की तरह भाजपा का मुझपर काफी भरोसा है। हर क्षेत्र में मैंने विकास का काम किया है, फिर भी समस्याएं अनंत हैं। रोज समस्याओं से अवगत होते हैं और समाधान करते हैं। विस्थापन और कृषि के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि टेकलाल बाबू के समय से ही किसानों और विस्थापितों के हक की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। कोलडंप को खुलवाने वाले टेकलाल बाबू ही थी। कुछ वर्षों से कोल डंप के संचालक उसे पॉकेटमनी के रूप में इस्तेमाल कर गरीबों का हक मार रहे हैं। इसमें कुछ सफेदपोश भी अपना नाम चमकाने के लिए दलाली करते हैं। इसका भी जल्द निदान होगा। किसी को शोषित नहीं होने दिया जायेगा।