वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने आज वैश्विक आतंकवाद में सोशल मीडिया प्रयोग पर चिंता जताई। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना सीमापार से होनेवाले आतंकवाद को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बोको हराम, अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा जैसे वैश्विक आतंकी संगठन वैश्विक नागरिक मंचों जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र और शंघाई सहयोग संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वैश्विक आतंकवाद की चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र के द्वारा आतंकी घोषित संगठन जैसे आईएसआईएल, अल-शहबाब, अलकायदा, बोको हराम, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन अपने प्रभुत्ववाले क्षेत्र में सीमापार से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं और क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करते हैं। इसके लिए ये संगठन सार्वजनिक मंचों जैसे साइबरस्पेस और सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहे हैं।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version