मो इरफान
चंदवा। नक्सलियों ने चुनाव से ठीक पहले बड़ी घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार देर शाम चंदवा थाना से महज दो किलोमीटर दूर लुकुइया मोड़ पर नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिसमें एक दारोगा और होमगार्ड के तीन जवान शहीद हो गये। दारोगा समेत तीन घटनास्थल पर ही शहीद हुए, जबकि बुरी तरह घायल जवान की बाद में मौत हुई। शहीदों में एसआइ सुकरा उरांव, चालक यमुना प्रसाद, जवान सिकंदर सिंह और शंभू प्रसाद है। एक अन्य जवान दिनेश राम ने किसी तरह अपनी जान बचायी।
जानकारी के अनुसार बगल के एक गांव के लोगों ने शाम को चंदवा थाना को नक्सलियों के गांव में पहुंचने और फायरिंग करने की सूचना दी। इसी सूचना पर चंदवा थाना की पुलिस टीम गांव की ओर रवाना हुई। पुलिस टीम को ले जा रही पीसीआर वैन जैसे ही लुकुइया मोड़ के पास जाकर रुकी, हथियारबंद नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की टीम को मोर्चा संभालने का भी मौका नहीं मिला, हालांकि उसने गाड़ी के भीतर से ही जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक 70 से 80 राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले। जाते-जाते नक्सलियों ने पुलिस टीम की चार राइफलें भी लूट ली।
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रविशंकर सिंह और चंदवा थाना प्रभारी मोहन पांडेय जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अभियान के एडीजी मुरारी लाल मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बतायामुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है।
सीएम ने संवेदना जतायी
इस बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लातेहार की घटना की निंदा करते हुए शहीदों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
Previous Articleवंशवाद को जनता ने नकारा : रघुवर
Next Article महाराष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए करेंगे काम: PM
Related Posts
Add A Comment