दीवाली से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के तंगधार में पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी कर रही है. हालांकि पिछले कुछ सालों में तंगधार में गोलीबारी नहीं देखी गई है, लेकिन इस बार इस इलाके को भी निशाना बनाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, तंगधार में काफी जबरदस्त गोलीबारी हो रही है. यहां लोग बंकर में छिपने के लिए मजबूर हो रहे है. ये आशंका जताई जा रही है कि गोलीबारी की रेंज बढ़कर तंगधार के मुख्य बाजार तक पहुंच सकती है, इसलिए तंगधार से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.
पुंछ में पाक ने लगातार तीन दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के तीन सेक्टरों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान की ओर से अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टर शाहपुर, किरनी और कस्बा में पाकिस्तान ने सुबह 9 बजे के करीब छोटे हथियारों से गोलाबारी कर संघर्ष विराम उल्लंघन किया. इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.”