नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब दिल्ली में 6725 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में जहां कोरोना वायरस के 6725 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 48 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हुई है. इसके अलावा दिल्ली में 3610 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 59540 टेस्ट हुए हैं.