‘बालिका वधु’ फेम अविका गौर को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है। अविका रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी के साथ रिलेशनशिप में है और इसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। अविका ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो प्यारी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह मिलिंद चंदवानी के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अविका ने एक पोस्ट लिखकर अपने दिल की बात फैंस के साथ साझा की है।
अविका गौर ने लिखा-‘मेरी प्रार्थना स्वीकार कर ली गई। मुझे अपने जीवन का प्यार मिल गया है। यह शख्स मेरा है और मैं उसकी। हम सब एक उेसा पार्टनर को चाहते करते हैं जो हमें समझे, हम पर विश्वास करे, हमें प्रेरित करे, हमें आगे बढ़ने में मदद करे और सच में हमारी परवाह करे। हम में से अधिकतर को लगता है कि ऐसा पार्टनर पाना असंभव है। इसलिए ऐसा होना एक सपना लगता है लेकिन यह सच है। एकदम सच। मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं चाहती हूं कि आप सभी को ऐसा फील करने का मौका मिले जो मैं कर रही हूं। ऐसा अनुभव करने के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। यह अनुभव मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा होगा। हाहा, नहीं-नहीं, अभी या जल्द ही शादी करने नहीं जा रही हूं। लेकिन लोग क्या कहेंगे जैसे विचार तो अब जा चुके हैं। इसलिए मैं इस प्यार के बारे में खुले आम बताना चाहती थी। मैं बहुत खुश हूं कि यह शख्स मुझे हंसाने के लिए मेरे जीवन में आया है। आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि यह बेवकूफ मेरे दिल को हमेशा खुश रखता है। चलो इतने पैसे में इतना ही मिलेगा। इससे ज्यादा तारीफ करूंगी तो मि. चंदवानी चांद तक उड़ेगा। मुझे पता है कि ये काफी गंदा जोक था। मैं तुमसे अपने दिल की गहराइयों तक प्यार करती हूं। मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया मिलिंद चंदवानी।’
एक तस्वीर में दोनों हाथों में हाथ डाल समुद्र किनारे चल रहे हैं और दूसरे में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं। वहीं मिलिंद चंदवानी ने भी अविका के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए रिलेशनशिप में होने की खबर पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही मिलिंद ने भी एक नोट लिखा है। मिलिंद ने लिखा-‘अविका हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है। वह मुझे कभी लो फील नहीं करने देती। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि यह अच्छी लड़की मेरे जीवन का हिस्सा है। हम दोनों साथ हैं। हम जल्द ही शादी नहीं करने जा रहे हैं। मुझे तुम पर गर्व है।’
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version