बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, जिसपर देशभर की नजरें टिकी हैं। शुरुआती रुझानों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी फाइनल नतीजे आने बाकी हैं। मतगणना के बीच चुनाव आयोग ने एक चौंकाने वाली बात कही है। चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य की 38 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां महज 1000 वोटों के कम अंतर से प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। इससे साफ है लगता है कि नतीजे किसी भी पक्ष में जा सकते हैं। 4 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जबकि 35 होने हैं।
इन सीटों पर पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों के बीच एक हजार से भी कम वोटों का फासला है। कुछ सीटों पर तो 50 से भी कम वोटों का अंतर है। ऐसे में इन सीटों के नतीजों पर सबकी नजर है। मिसाल के तौर पर बिहारीगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ आठ वोटों से जदयू प्रत्याशी पर बढ़त बनाए हुए हैं।
इसी तरह बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी सिर्फ 22 वोटों से आगे चल रहे हैं। अतरी विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार अजय यादव महज 848 वोट से बढ़त बनाए हैं। जबकि बाजपट्टी विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजद प्रत्याशी से 380 वोट से पीछे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुल 243 सीटों पर चार राउंड की मतगणना हो चुकी है। अब तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा 74, जदयू 48, राजद 66, कांग्रेस ने 21 सीटों पर बढ़त हासिल की है।