भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जनमानस में आत्मविश्वास की रचना कर स्वाधीनता का भाव जागृत किया।
नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “भारतीय जनमानस में आत्मविश्वास एवं स्वाभिमान की रचना कर स्वाधीनता का भाव जाग्रत करने वाले ‘भारत रत्न’ महामना मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। लोककल्याण और लोकसेवा की भावना से ओतप्रोत मालवीय जी के सामाजिक दर्शन में देश की आत्मनिर्भरता का स्थान बहुमूल्य था।”
उल्लेखनीय है कि मालवीय का 12 नवम्बर,1946 को निधन हो गया था। उन्होंने वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की नींव रखी थी। मालवीय ने हिंदी को राजभाषा का सम्मान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने प्रयागराज से हिंदी को राजभाषा बनाने की मुहिम शुरू की थी। इस क्रम में उनकी लिखी गई एक पुस्तक ने कमाल कर दिया और 18 जनवरी,1900 से तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे देवनागरी लिपि का दर्जा दे दिया।