भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात के वडोदरा में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करत हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त की है।
नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “वडोदरा हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और उन घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। दुख की इस घड़ी में गुजरात भाजपा और राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।”
उल्लेखनीय है कि वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में बुधवार सुबह मिनी ट्रक के एक अन्य ट्रक से टकराने की घटना में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। हताहत हुए सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे।