भाजपा विधानमंडल दल की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को साढ़े बारह बजे होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़णवीस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव किया जायेगा। बैठक में भाग लेने के लिए नवनिर्वाचित विधायक पार्टी कार्यालय पहुंंचने लगे हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बैठक में सुशील कुमार मोदी को भाजपा विधानमंडल दल का फिर से नेता चुने जाने की पूरी संभावना है और सुशील मोदी ही फिर उपमुख्यमंत्री होंगे।
इस बैठक के बाद सीएम हाउस में डेढ़ बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुनने की औपचारिकता पूरी की जायेगी। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन जायेंगे। सोमवार यानी भैयादूज के अवसर पर नीतीश मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।