रांची। छठ पूजा पर हेमंत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश में हुए परिवर्तन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि यह जनभावनाओं की जीत है। सनातनियों की जीत है और लोक आस्था के महापर्व के श्रद्धालुओं की जीत है। हेमंत सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जीत है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा समिति, सनातन धर्म संगठन, तथा सामाजिक संगठनों ने हेमंत सरकार के फैसलों के खिलाफ हुए कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी उन सभी संगठनों को धन्यवाद करती है। हेमंत सरकार जनविरोधी नीतियां थोपने में लगी हुई है, पर जनविरोध के बाद सरकार को फैसला वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा। भाजपा एक सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए सरकार के गलत फैसलों का विरोध करती आयी है और भविष्य में भी करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा झामुमो की सरकार तुष्टिकरण में इतना डूब गयी है कि लगातार गलत फैसले ले रही है। दुर्गा पूजा के दौरान भी सरकार ने मूर्ति की साइज पर अपनी थोथी दलील देते हुए बैन कर दिया। कोरोना काल में 1 लाख का फाइन सरकार की नीतियों पर सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को जनविरोधी फैसले लेने से बचना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version