छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज तड़के हुई पुलिस -नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली संतोष पोडियम को मार गिराया है। उसके जनमिलिशिया कमांडर होने का दावा किया जा रहा है। बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। घटनास्थल से रायफल, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग का समान भी बरामद किया गया है ।

बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा के जंगलों में गुरुवार की सुबह डीआरजी और जिला बल की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। वहां नक्सलियों के होने का इनपुट था। तड़के सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारा गया नक्सली संतोष पोडियम पुलिस एसआई और रेंजर की हत्या समेत कुटरू और जांगली इलाके में हुए कई नक्सल वारदातों में शामिल था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version