रांची। अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई जारी है। अवैध व्यापार और कोयले की चोरी के आरोपों को देखते हुए सीबीआइ की टीम ने झारखंड पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में एकसाथ 45 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस मामले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, रेलवे, सीआइएसएफ के अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामले भी दर्ज किये गये हैं।
जानकारी के अनुसार सीबीआइ ने यह कार्रवाई कथित रूप से कोयला माफिया और रिश्वतखोरी के मामलों को देखते हुए की है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहने वाले अनूप माझी को इस अवैध कोयला व्यापार का किंगपिन बताया जा रहा है। उसके कार्यालयों और सहायकों के प्रतिष्ठानों पर सीबीआइ ने छापेमारी की है। बंगाल के अलावा उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार में भी छापेमारी की गयी है।
झारखंड के धनबाद जिला के निरसा स्थित ठिकानों पर छापामारी की गयी है। छापामारी के दौरान जाली कागजात, टोकन समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं।