चमोली जिले में वर्षा और हिमपात से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बदरीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर हिमपात हो रहा है। वर्षा और हिमपात के चलते लोग घरों के अंदर दुबकने को मजबूर हो गये हैं।
रविवार देर रात्रि से जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात शुरू हो गया था। सोमवार सुबह से निचले स्थानों पर वर्षा हो रही है जिससे पूरे जिले में शीतलहर दौड़ गई है। वातावरण में ठंडक पैदा हो गयी है। लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, गौरसौं, नीलकंड, त्रिशुली, आली बुग्याल आदि स्थानों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और आधा इंच तक बर्फ जम भी गई है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version