कोरोना की वजह से वेब सीरीज अपहरण टू की शूटिंग स्थगित कर दी गई है। वेब सीरीज अपहरण के निदेशक सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कई जगह शूटिंग होनी थी। इसके लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन की अनुमति ली गई थी। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट व आसपास के क्षेत्रों में शूटिंग होनी थी। त्रिवेणी घाट पर दशहरा मेला और रावण दहन का फिल्मांकन होना था। कुछ सीन शनिवार शाम फिल्माए गए। 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने शूटिंग पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में अपहरण वेब सीरीज रिलीज की गई थी।