कोडरमा/गिरिडीह। कोडरमा जिले के नवलशाही थाना तथा गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव चरकापत्थर के गौरियाचूं जंगल में गुरुवार की शाम माइका खदान के धंसने से पांच मजदूरों की मौत की खबर है। घटना की पुष्टि गांवा रेंजर अनिल कुमार ने भी करते हुए बताया कि उन्होंने भी गावां वन प्रक्षेत्र के कर्मियों को घटना की जानकारी लेने के लिए भेजा है। चरकापत्थर गांव का गौरियाचूं जंगल कोडरमा और गिरिडीह का सीमावर्ती इलाका है। गावां थाना क्षेत्र के करीब होने के कारण वहां के रेंजर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के कर्मियों को मामले की जानकारी लेने के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार गौरियाचूं जंगल में माइका की जो अवैध खदान धंसी है, वह नवलशाही थाना क्षेत्र के शंकर साव के होने की बात सामने आ रही है। घटना के वक्त खदान में करीब 15 मजदूर माइका और ढिबरा निकालने के काम में लगे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ गौरियाचूं की अवैध माइका खदान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसमें पांच मजदूरों की दबने से मौत हो गयी।
तीन मजदूर भुजवा के, दो गौरियाचूं गांव के
जानकारी के अनुसार खदान में दबने से जिन मजदूरों की मौत हुई है उनमें तीन मजदूर कोडरमा के ढाब के भुजवा गांव के बताये जा रहे हैं। दो अन्य मजदूर गौरियाचूं गांव के रहनेवाले हैं। माइका की अवैध खदान के धंसने के बाद मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया। इस अवैध खदान के संचालक के इशारे पर मजदूरों के शव को घटनास्थल से आनन-फानन में हटाया गया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद जब गावां वन विभाग के कर्मी पहुंचे, तो उन्हें भी सिर्फ खदान का धंसा हुआ हिस्सा ही दिखा। हालांकि कर्मियों को वहां मौजूद कुछ मजदूरों ने बताया कि पांच मजदूर दबे थे। इनमें तीन के सिर से खून बहने की बात कही जा रही है। देर शाम तक घटनास्थल पर खदान संचालक के लोग मौजूद थे। जानकारी के अनुसार गौरियाचूं जंगल की यह माइका खदान गांवा थाना से करीब 15 किमी दूर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version