जावेद अख्तर
दुमका (आजाद सिपाही)। झारखंड युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और दुमका विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन ने कहा कि चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का छोटा भाई नहीं, बल्कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ रही है। श्री सोरेन ने कहा कि चुनाव में चेहरा मायने नहीं रखता, बल्कि पार्टी मायने रखती है और जेएमएम में पार्टी ही सर्वोपरि है। बसंत सोरेन ने कहा कि चुनाव में जनता व्यक्ति विशेष को नहीं, बल्कि पार्टी को चुनती है और जेएमएम पर यहां की जनता का हमेशा विश्वास बना रहा है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव 20-20 का मैच है और वह किसी प्रकार की जीत का दावा नहीं करते, क्योंकि 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंडी जनता ने खुद को साबित किया है। कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का स्वागत है। श्री दास अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और अगर बीजेपी अपनी जीत का दावा करती है, तो दावा हर कोई करता है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन यहां की जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतरने की वजह से बीजेपी को नकार दिया।