जरीडीह बाजार (बेरमो)। कृषि मंत्री बादल ने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह के पक्ष में जरीडीह बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया। मंत्री ने व्यवसायियों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने का अनुरोध किया। मंत्री ने अनुप को आशीर्वाद देने की सभी से गुजारिश की। वहीं नुक्कड़ सभा में विचार रखते हुए कहा कि राजेंद्र बाबू बेरमो की जनमानस को सदैव अपना परिवार समझते थे। वे हमेशा कहा करते थे कि बेरमो मेरा घर है और यहां के लोग मेरे परिवार हैं। उनकी सादगी और आत्मीय स्वभाव का ही कमाल था कि कोई भी प्रतिपक्षी दल के लोग भी राजेंद्र बाबू की आलोचना नहीं करते थे। उनसे काफी कुछ सीखने का अवसर मिला है। यहां की जनता ने उनको छठीं बार चुनी थी। क्षेत्र के विकास और मजदूर जमात के उत्थान के लिए वे हमेशा कार्य करते रहे थे। उनके द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यों को गति देने के लिए अनुप सिंह के एक अवसर प्रदान करने का मंत्री ने क्षेत्र के निवासियों से अनुरोध किया। इस अवसर पर लख्खी सरदार सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।
विकास को गति देने के लिए अनुप के पक्ष में करें मतदान : बादल
Previous Articleजेएमएम में पार्टी सर्वोपरि चेहरा नहीं : बसंत सोरेन
Next Article खुद ही गिर जायेगी हेमंत की सरकार : दीपक प्रकाश
Related Posts
Add A Comment