रांची। झारखंड में सीआइडी यानी अपराध अनुसंधान विभाग के पदाधिकारी और कर्मी अब नये ड्रेस कोड में नजर आयेंगे। मंगलवार को डीजीपी एमवी राव ने सीआइडी के एडीजी अनिल पालटा की उपस्थिति में सीआइडी के लिए निर्धारित जैकेट को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। नेवी ब्लू रंग के जैकेट के अग्रभाग में झारखंड पुलिस का लोगो होगा, जबकि पीछे झारखंड सीआइडी लिखा होगा। पदाधिकारी और कर्मी क्षेत्र में छापामारी, तलाशी, गिरफ्तारी और अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वहन के दौरान इस जैकेट को पहने रहेंगे।
क्या होगा फायदा
इससे जहां एक और सामान्य लोग यह समझ पायेंगे कि सीआइडी के पदाधिकारी द्वारा ही विधि सम्मत कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर संबंधित पदाधिकारी को भी कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी। साथ ही इस नये ड्रेस के निर्धारण से सीआइडी को एक पेशेवर रूप देने में भी सहायता मिलेगी। इसके साथ ही सीआइडी टीम को आम पुलिस बल से अलग लुक भी मिलेगा।
सीबीआइ की तर्ज पर काम कर रही है सीआइडी
मैन पावर की कमी के बावजूद झारखंड सीआइडी बेहतर काम कर रही है। बता दें कि हाल के महीनों में राज्य के कई चर्चित मामलों को टेकओवर कर सीआइडी उनकी जांच कर रही है। इनमें से कई ऐसे मामले हैं, जिनमें शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजने का काम कर चुकी है। अनिल पालटा ने कहा कि वह सीआइडी को अलग रूप देना चाहते हैं। सीआइडी का काम अपराध का अनुसंधान करना है। हम अनुसंधान की प्रक्रिया को सीबीआइ की तर्ज पर डेवलप करने में लगे हैं।