Ranchi : दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद की जमानत पर अब 27 नवंबर को सुनवाई होगी. मामले में कोर्ट ने सीबीआई को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है. वही चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक एवं आईजी प्रिजन द्वारा कोर्ट के आदेश के आलोक में रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई ,इस पर कोर्ट ने जेल अधीक्षक बिरसा मुंडा, होटवार एवं आईजी प्रिजन से स्पष्टीकरण पूछा है कि क्यों कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया, कोर्ट ने दोनों मामलों की सुनवाई 27 नवंबर निर्धारित की है.
लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
Previous Articleमंदिर परिसर में पेड़ से लटका मिला युवती का शव
Next Article क्यों कतरा जा रहा पिंजरे में बंद तोते का पर!