रांची। झारखंड के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र अब लर्निटिक एप के माध्यम से नि:शुल्क आॅनलाइन पढ़ाई करेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना यह आॅनलाइन शिक्षण मंच प्रदान करने जा रहा है। इस एप में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए इ-कंटेंट यानी आॅडियो और वीडियो के साथ ही इ-बुक आदि शामिल होगा। साथ ही इसमें अभ्यास प्रश्न और छात्र के प्रदर्शन की रिपोर्ट और आवश्यक उपचारात्मक सामग्री उपलब्ध होगी। छात्र इसका सीधा उपयोग कर सकेंगे।
इस एप में संशोधित पाठ्यक्रम के अनुरूप इ-कंटेंट, मॉडल क्वेश्चन पेपर और उत्तर भी उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिसंबर को इस एप का झारखंड संस्करण लांच करेंगे। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी स्कूलों को इस एप के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है। उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक छात्र इसका उपयोग कर सकें।
विद्यालय समन्वयक की होगी अहम भूमिका
झारखंड शिक्षा परियोजना के पत्र में कहा गया है कि आइसीटी योजना के अंतर्गत कार्यरत सभी विद्यालय समन्वयक और आइसीटी इंस्ट्रक्टर की भूमिका में होंगे। सभी अपने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग करेंगे और जवाबदेह भी होंगे। इस कार्य में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ कार्यरत सभी शिक्षक समन्वय और सहयोग करेंगे। अन्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अपने विद्यालय के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। तकनीकी सहयोग के लिए अपने निकटतम आइसीटी योजना से आच्छादित विद्यालय में संपर्क करेंगे। इसके साथ ही विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक भी इस एप में अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे।
सीएम दो से करेंगे विभागों की समीक्षा
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिसंबर से सभी विभागों की समीक्षा करेंगे। छह बिंदुओं पर विभागवार समीक्षा होगी। योजना मद में साल 2020-21 के दौरान उपबंधित राशि के विरुद्ध स्वीकृति आदेश, आवंटन और अद्यतन व्यय की स्थिति देखी जायेगी। विभागीय स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन को परखा जायेगा। नयी योजनाओं की स्वीकृति और उसके क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार से प्र्राप्त राशि और उसके व्यय की अद्यतन स्थिति के अलावा रिक्त पदों को भरने से जुड़ी कार्ययोजना की भी समीक्षा होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version