वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अब तक की गिनती में बाइडेन को 227, जबकि ट्रम्प को 213 इलेक्टर्स वोट मिल चुके हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स चाहिए, लेकिन इस बार मामला फंसता दिख रहा है। इसकी दो वजह हैं। पहली वजह- अभी बड़ी तादाद में बैलट की गिनती होना बाकी है। दूसरी वजह- ट्रम्प जीत का एकतरफा ऐलान कर चुके हैं। उनका कहना है कि चूंकि हम जीत गए हैं, तो अब सारी वोटिंग रुक जानी चाहिए। इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
स्विंग स्टेट फ्लोरिडा में ट्रम्प की जीत
इस बार बड़ी बात यह रही कि ट्रम्प 29 इलेक्टर्स वाले सबसे अहम स्विंग स्टेट फ्लोरिडा में जीत बरकरार रखने में कामयाब रहे। कहा जाता है कि इस स्विंग स्टेट में जो जीतता है, वही व्हाइट हाउस पहुंचता है। 100 साल का इतिहास यही कहता है। NBC का एग्जिट पोल बताता है कि फ्लोरिडा में रहने वाले लैटिन अमेरिकी वोटर्स ने ट्रम्प का साथ दिया। क्यूबा मूल के 55%, प्यूर्टोरिको के 30% और 48% अन्य लैटिन अमेरिकी मूल के वोटर्स ट्रम्प के साथ थे। इसी वजह से उन्हें यहां अब तक कुल 51.6% वोट मिले।