उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को ‘विश्व शौचालय दिवस’ के मौके पर स्वच्छता को जन अभियान बनाने का आह्वान किया।
प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। इस बार कोविड-19 महामारी के बीच ‘सस्टेनेबल सैनिटेशन एंड क्लाइमेट चेंज’ की थीम पर शौचालय दिवस मनाया जा रहा है।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘विश्व टॉयलेट दिवस’ के अवसर पर, देश को ‘खुले में शौच से मुक्त’ बनाये रखने का संकल्प लें। सफाई व्यवस्था ठीक ना होने से कुपोषण बढ़ता है और बीमारियां फैलती हैं। अतः स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वच्छता को जन अभियान बनायें, इसे सामाजिक संस्कारों में शामिल करें।’