रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा की 21वीं वर्षगांठ पर सोमवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान कोरोना टीकाकरण में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए रामगढ़ जिले को सम्मानित किया है। जिला प्रशासन रामगढ़ की तरफ से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने सम्मान ग्रहण किया।

उन्होंने सबसे पूर्व कोरोना टीकाकरण में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों तथा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में निरंतर रूप से कार्य करते हुए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। इसका नतीजा है कि आज रामगढ़ जिले ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन रामगढ़ के सभी अधिकारियों, कर्मियों, स्वास्थ्य अधिकारियों तथा कर्मियों को निरंतर इसी तरह से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version