झारखंड में लोगों को बेहतर चिकित्सीय और स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें निजी अस्पतालों द्वारा दी जा रही सुविधाएं एवं सेवाएं भी काफी मायने रखती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को बरियातू स्थित हिल व्यू अस्पताल के नए ट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर यूनिट के उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रांची के सबसे पुराने निजी अस्पतालों में से एक है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होने से मरीजों को फायदा होगा। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के ट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर यूनिट में उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों और सुविधाओं को देखा और पूरी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने ट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का किया उद्घाटन
Previous Articleनिर्मला सीतारमण 23-24 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में
Next Article हर तीन महीने में बिल्डरों को देनी होगी रिपोर्ट