रांची। साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच कर रहा आयोग सरकार को जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। यह बात आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत जज वीके गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि आयोग ने तीन बैठकें की है। एक बैठक साहिबगंज में भी किया गया था। इसके बाद वह सरकार को रिपोर्ट सौंप देंगे। अब सरकार को इस रिपोर्ट पर कार्रवाई करनी है। उन्होंने बताया कि मेरी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी कि आयोग तय समय में रिपोर्ट सरकार को सौंप दे या फिर ज्यादा से ज्यादा एक महीने का विस्तार आयोग ले सकता है।
रिटायर्ड जज वीके गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में बताया कि ऐसा नहीं है कि कोर्ट में आयोग की रिपोर्ट एडमिट नहीं हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोर्ट की प्रोसेडिंग क्या है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में रिपोर्ट एडमिट होना और एक्सेप्ट होना दोनों दो तरह की बातें हैं। उन्होंने कहा कि वैसे कोर्ट से आयोग का कोई सरोकार नहीं है। रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है और उसपर कार्रवाई सरकार को करनी है। वीके गुप्ता ने जानकारी दी कि अब तक 18 लोगों का बयान आयोग की तरफ से दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक इन 18 लोगों को बयान पर किसी ने आपत्ति नहीं जतायी है। इन्हीं 18 लोगों के बयानों पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने आठ जून को आयोग का गठन किया था। आठ दिसंबर को छह महीने का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते तीन मई को साहेबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव उनके सरकारी आवास में फंदे में लटका हुआ मिला था।