रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले (आरसी-47 ए / 96) में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में बहस हुई। गुरुवार को मेसर्स हिंदुस्तान लाइव स्टॉक, दिल्ली के सप्लायर संदीप मल्लिक की ओर से बहस हुई।
सीबीआई के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि संदीप ने अदालत को बताया कि उसने माल सप्लाई किया था। सभी सप्लाई ट्रक से किया था। स्कूटर और मोटरसाइकिल से सप्लाई नहीं किया था। संदीप ने बताया कि हम इसके प्रोपराइटर भी नहीं है, और ना ही इसके पार्टनर हैं । सिर्फ हमको माल सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी। मामले में शुक्रवार को भी बहस होगी।
यह मामला चारा घोटाला आरसी-47 ए / 96 डोरंडा कोषागार से 139. 35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है। इस मामले में लालू सहित कई राजनीतिज्ञ, सचिव स्तर के पूर्व अधिकारी, डॉक्टर व आपूर्तिकर्ता सहित 110 आरोपियों की ओर से बहस चल रही है।