रांची। झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा मामले में गुरुवार को जवाब दिया है। साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम पर उठाये गये 20 आपत्तियों के जवाब भी दिए हैं। आयोग की ओर इस संबंध में सूचना जारी कर दी गयी है। आयोग की सूचना के मुताबिक अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ 260 अंक, एसटी का कट ऑफ 230 अंक, एससी का कट ऑफ 238 अंक इबीसी (एनेक्चर वन) का कट ऑफ 252 अंक, बीसी (एनेक्स्चर टू ) का कट ऑफ 252 और इडब्लूएस कैटेगरी का कट ऑफ 238 अंक बताया है।

उल्लेखनीय है कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों की ओर से लगाए गए कथित धांधली और लाठीचार्ज के बाद बीते बुधवार को राजभवन ने जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को तलब किया था। राज्यपाल से मिलने के बाद जीपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा था कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जितने भी तरह की आपत्ति और सवाल खड़े हुए हैं। उन सभी का जवाब उम्मीदवारों को झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version