गिरिडीह । नगर थाना क्षेत्र के कुरेशी मुहल्ले में बुधवार की सुबह अफरा तफरी मच गई, जब 15 साल के किशोर ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। घटना में एक युवक को गोली लगने की बात सामने आई है। लेकिन गोली किस युवक ने चलायी ये फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया हैं। जांच में पुलिस को किसी बाबर द्वारा गोली चलाए जाने की बात सामने आई है। जबकि बाबर के गोली से किसी कारू नामक युवक को गोली लगने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम समेत कई पुलिस जवान घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है। पुलिस अब गोली फायरिंग करने वाले की तलाश में जुटी हुई है।
Related Posts
Add A Comment