अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, समीर उरांव और नागेंद्र त्रिपाठी दौरा कर लौटे
रांची । गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. स्टार प्रचारकों की सभाएं और नेताओं का जनसंपर्क जारी है. झारखंड के भी कई बड़े नेता और कार्यकर्ता गुजरात में पसीना बहा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव और झारखंड भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी गुजरात का एक राउंड दौरा कर लौट चुके हैं. नेताओं ने गुजरात में निकले बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव यात्रा में हिस्सा लिया. वहीं झारखंड भाजपा के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम पिछले 2 महीने से गुजरात में कैंप कर रही है.
गणेश मिश्रा, बबलू भगत और अजय राय समेत 9 नेता जमे हैं
मोदी के गढ़ में फिर से कमल खिलाने के लिए झारखंड से गणेश मिश्रा, बबलू भगत और अजय राय समेत 9 नेता वहां खूब मेहनत कर रहे हैं. इन लोगों को बूथ मैनेजमेंट और बूथों को मजबूत करने की रणनीति बनाने का काम मिला है. ये लगातार मंडलों, बूथों और शक्ति केंद्रों की सांगठनिक बैठकों में शामिल होकर भाजपा को जिताने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. झारखंड से गये नेताओं को 5 विधानसभा सीटों का जिम्मा मिला है. इनमें नर्मदा जिले के दो विधानसभा नांदोड़ एवं बेदियापाड़ा हैं. वहीं छोटा उदयपुर जिले की छोटा उदयपुर, जेठपुर तावी और सांखेड़ा विधानसभा सीट शामिल हैं. दो सीटों पर 1 दिसंबर को और तीन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होना है.
दीपक प्रकाश व बाबूलाल मरांडी भी प्रचार में जायेंगे
जल्द ही झारखंड भाजपा के कई और नेता भी गुजरात पहुंचेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के अलावा प्रदेश के कई भाजपा सांसद और विधायक भी गुजरात चुनाव प्रचार में शामिल होने जाएंगे. गुजरात के विधानसभा क्षेत्रों की जातिगत और सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए नेताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी.