कोडरमा। कोडरमा थाना बरसोतियाबार के पास बालाजी स्कूल की वैन ने स्कूली बच्चियों को टक्कर मार दिया। घटना में तीन स्कूली बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलों की पहचान पाण्डेयडीह निवासी असगर अंसारी की पुत्री नगमा प्रवीण ( 17),दुर्गा महतो की पुत्री पूजा कुमारी (14) और इब्राहिम की पुत्री दिलफरोस (16 ) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सभी पांडेडीह से कोडरमा कोचिंग क्लास करके स्कूल जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बच्चियां पैदल ही स्कूल जा रहीं थी तभी बालाजी स्कूल की वैन की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद आनन-फानन में तीनों बच्चियों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जिसमें एक पूजा कुमारी को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। तीनों परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में नवमी वर्ग की छात्रायें है। कोडरमा पुलिस ने गाड़ी को जब्त करके थाना परिसर में रखा है।