झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूरे रौ में दिखे हेमंत

आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। इडी की पूछताछ के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए, तो पूरे रौ में दिखे। उन्होंने कहा, इडी की कार्रवाई अगर एकतरफा होगी, तो हम इसके विरोध की ताकत रखते हैं। हम जांच एजेंसी को हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं। जिस मामले में हमसे पूछताछ की जा रही है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल की भी जांच हो। एजेंसी दूध का दूध और पानी का पानी सामने लाये, तो कोई परहेज नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि एजेंसियों की छापामारी और कार्रवाई सिर्फ गैर भाजपा शासित राज्यों में ही क्यों हो रही है? क्या भाजपा शासित राज्य दूध के धुले हैं? सोरेन ने कहा कि भाजपा अपने पापों का ठीकरा वर्तमान सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके षड्यंत्रों को हम नाकाम कर देंगे।
झारखंड के साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ के खनन घोटाले में गुरुवार को इडी की ओर से लगभग नौ घंटे तक हुई पूछताछ के बाद सोरेन पहली बार कार्यकर्ताओं के सामने आये और समर्थन के लिए उनका आभार जताया।

सीएम ने कहा कि कल मैं जांच एजेंसी के पास गया था। उन्होंने आठ घंटे तक सवाल-जवाब किया। हमने पूछा कि दो साल में यह घोटाला हो सकता है क्या। उन्होंने कहा, हमने दो साल नहीं कहा। इस पर हमने उनसे कहा कि अगर आप ईमानदारी से काम करोगे, तो सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। एकतरफा काम करेंगे, तो विरोध करने की ताकत रखते हैं। हमें जांच एजेंसी से परहेज नहीं है, लेकिन उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि भाजपा शासित राज्यों को छोड़कर कार्रवाई क्यों की जाती है।

सीएम ने कहा कि हमारे मूलवासी आदिवासियों को विपक्ष भड़काने का काम कर रहा है, लेकिन मैं उनको बता दूं कि उनके षड्यंत्र को सवा तीन करोड़ लोगों ने पहचान लिया है। सरकार की लोकप्रियता जैसे-जैसे बढ़ रही है, भाजपा वालों के पेट में दर्द हो रहा है। सरकार पंचायत स्तर पर विकास के कामों को पहुंचा रही है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर रही है। संघर्ष करना हम गरीबों के लिए सदियों का इतिहास रहा है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी इन लोगों ने परेशान किया, लेकिन क्या हुआ। आज शिबू सोरेन के ऊपर कोई भी दाग नहीं लगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version