रामगढ़। जिले के बरकाकाना रेलवे क्वार्टर का निर्माण करा रही केके कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर के साइट पर दो अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। इसमें कंपनी के परचेजिंग ऑफिसर विजय कुमार धवन की जांघ में गोली लगी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जोड़ा तालाब बरकाकाना के पास होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों द्वारा गोलीबारी की गई, जिसमें कंपनी के परचेज अधिकारी विजय कुमार धवन की जांघ में गोली लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक तेलियातू बस्ती की ओर फरार हो गये। घायल अधिकारी को उपचार के लिए रामगढ़ ले जाया गया, जहां से रांची के मेदांता भेज दिया गया। घटनास्थल पर बरकाकाना ओपी प्रभारी विनय कुमार ने पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।