धनबाद। धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार भूली मोड़ स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर रविवार की सुबह 11 हजार वॉल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना में दो अन्य दुकानों में भी आंशिक नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। तत्काल घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। इस घटना से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है। लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से तार की मरम्मत करने के लिए कहा गया लेकिन इस पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, जिस कारण या घटना घटी है।
उल्लेखनीय है कि 11 हजार वॉल्ट की बिजली का तार गिरने का यह कोयलांचल में पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी बैंक मोड थाना क्षेत्र के ही मटकुरिया रोड में बिजली का तार गिरा था, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। झरिया इलाके में भी बिजली के तार से दो लोगों की जान चली गई थी।