रांची । भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को कुछ दलाल और बिचौलिए किस्म के लोग चला रहे हैं। वे सत्ता में बैठे लोगों से भी ज्यादा प्रभावशाली हैं। बाबूलाल शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन हो या अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, सभी काम इस सरकार में दलालों और बिचौलिए के माध्यम से हो रहा है। बाबूलाल ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग में आपने देखा होगा कि एक दिन नोटिफिकेशन निकलता था और दूसरे दिन उसे बदल दिया जाता है। जाहिर है कोई शक्ति सरकार में काम कर रही थी जो यह बदलाव करवाती थी। इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि वह बदलाव बिना लेन देन के नहीं होता था।

बाबूलाल ने कहा कि जब भाजपा सरकार के गलत कार्यों के खिलाफ आंदोलन का एलान करती है तो मुख्यमंत्री उन्हें धमकी देते हैं। यह तो इनकी फितरत है। कहते हैं पता करो कौन कौन आंदोलन में शामिल होता है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं।

बाबूलाल ने कहा कि सीएम कहते हैं कि वह मुख्यमंत्री हैं, उनसे समन करने से पहले कार्यक्रम की जानकारी लेनी चाहिए थी। उन्हें यह भी याद होना चाहिए कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी से भी एसआईटी ने 10- 10 घंटे पूछताछ की है। हमने हमेशा संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान किया है लेकिन ये संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान नहीं कर उसे धमकी दे रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version