रांची। झारखंड के 223 पुलिस पदाधिकारियों की 08 सप्ताह की ट्रेनिंग होगी। इसको लेकर डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति के पूर्व आठ सप्ताह का प्रोन्नति प्रशिक्षण कराया जाना अनिवार्य है। इस प्रावधान के तहत सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति के पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी है। इसके लिए 73 इंस्पेक्टर और 150 सब इंस्पेक्टर यानी कुल 223 पुलिस अधिकारियों के लिए 17 नवंबर तक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में प्रशिक्षण संचालित करने का आदेश दिया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 08 नवंबर से शुरू होकर 15 जनवरी 2023 तक चलेगा।
झारखंडः 223 पुलिस पदाधिकारियों की 08 सप्ताह की होगी ट्रेनिंग
Related Posts
Add A Comment