रांची । अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। ईडी ने दूसरी बार भेजे समन में हेमंत सोरेन को 17 नवम्बर को उपस्थित होने को कहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने बुधवार को ही पूछताछ करने का आग्रह किया था लेकिन ईडी से स्वीकृति नहीं मिली। अब गुरुवार को होने वाली पूछताछ में ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज शामिल हो सकते हैं।

ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए समन भेजा है। अबतक की ईडी की जांच और कार्रवाई में कई ऐसे तथ्य सामने आये है, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री को समन भेजा गया है। साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पूर्व में गिरफ्तार मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर से छापेमारी में एक लिफाफा मिला था, इसमें मुख्यमंत्री के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक भी मिला था, जिसमें दो चेकबुक हस्ताक्षरित थे।

नेताओं और नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 और 60 कारतूस ईडी ने जब्त किया था। ईडी की छानबीन में यह पता चला था कि मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात रांची पुलिस के दो जवानों को अवैध तरीके से प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के रूप में उपलब्ध कराया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version