रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू समेत चार लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इनमें प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, विशाल चौधरी, जे जयपुरियार और निशीथ केसरी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर की शाम को मनरेगा घोटाले मामले में फरार चल रहे विशाल चौधरी विदेश भागने की फिराक में थे, लेकिन वे पत्नी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए थे। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ईडी के अधिकारियों ने विशाल चौधरी को 28 नवंबर को समन जारी कर रांची स्थित ईडी कार्यालय बुलाया है। ईडी के अधिकारियों ने मनरेगा घोटाले मामले में अशोक नगर स्थित उसके ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version