रांची (आजाद सिपाही)। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सोरेन परिवार पर हमला बोला है। बाबूलाल ने ट्विट कर कहा कि सोरेन परिवार के हर आदमी को सांसद-विधायक पद इसलिए चाहिए कि वे घूस लेकर लोकतंत्र के मंदिर (विधानसभा और संसद) में गलत काम करें और उन्हें कानून से सुरक्षा मिल जाये। नरसिंह राव सरकार में घूस लेकर वोट देनेवाले शिबू सोरेन ने कोर्ट में संसद का नाम लेकर अपना बचाव किया। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 25 साल बाद एक बार फिर अब उनकी पुत्रवधु (सीता सोरेन) यह कह कर सुप्रीम कोर्ट से राहत मांग रही हैं कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट देने कि लिये जो रिश्वत ली, उसका भी बचाव वह संसद का नाम लेकर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे 108 दौलत बनाने वाले इस सोरेन परिवार से झारखंड के गरीब-आदिवासियों, मूलवासियों की भलाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है, जिसका एक मात्र काम लूट, बेईमानी और रिश्वत लेकर सिर्फ अपने परिवार के लिए बेशुमार जमीन-जायदाद, खान-खदान खरीदना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version