रांची । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से विशाल चौधरी ने दो सप्ताह का समय मांगा है। ईडी ने विशाल चौधरी को 28 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। उसने ईडी को पत्र लिखकर दो सप्ताह का समय मांगा है। ईडी ने उसके पत्र पर विचार नहीं किया है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही उसे दूसरा समन भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि विशाल चौधरी की संदिग्ध गतिविधियों और देश से भागने की आशंका के मद्देनजर ईडी के अनुरोध पर उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के आलोक में इमिग्रेशन अधिकारियों ने 24 नवंबर को उसे दिल्ली स्थित हवाई अड्डा पर थाइलैंड भागने के दौरान रोका और ईडी को इसकी सूचना दी। इसके बाद ईडी ने उसे हवाई अड्डा पर ही समन देकर 28 नवम्बर को हाजिर होने का निर्देश दिया था। ईडी ने पूर्व में मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान विशाल चौधरी के रांची और मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों पर छापामारी की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version