गाजियाबाद। कवि डा. कुमार विश्वास के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर हमला हो गया। मामले में एक अज्ञात कार चालक पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। डा. कुमार विश्वास ने खुद एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी साझा की है। यह हमला उस समय हुआ जब वे गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित आवास से अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे।

डा. कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखा, आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की। जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। इसको लेकर पुलिस को तहरीर दी है।

वहीं, एक चिकित्सक ने भी एक तहरीर पुलिस में दी है। इसमें सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। चिकित्सक का कहना है कि काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। अलीगढ़ के रास्ते में हिंडन नदी के पास मारपीट हुई। विवाद गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर हुआ था।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक डा. कुमार विश्वास ने अपनी तहरीर में कहा है कि एक अज्ञात वाहन चालक ने उनके सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मारकर हमला किया। वहीं, डॉक्टर बल्लभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि कुछ सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीटा है। दोनों शिकायतों पर जांच की जा रही है। जांच के बाद करवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version