रायपुर  छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘बलिदानी राजा गुरु बालकदास’ में एक्शन करते हुए नजर आने वाले है।

जानकारी के मुताबिक सतनाम पंथ के गुरु बालकदास के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म बनाई जा रही है जिसमें कांग्रेस के मंत्री अमरजीत भगत शहीद वीर नारायण सिंह की भूमिका में नजर आऐंगे। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीज़र भी लॉन्च किया गया था जिसे लोगों का काफी रिस्पॉन्स मिला था।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की कहानी सन् 1818 से 1860 के बीच अंग्रेजों के खिलाफ प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित है। इसमें गुरु बालकदास और वीर नारायण सिंह की दोस्ती और प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में दोनों की भूमिका के किस्से हैं। खास बात यह है कि इसमें संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत वीर नारायण सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माता डॉ. जेआर सोनी हैं।

डॉ. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म में दर्शकों को इतिहास के कई अनछुए पहलुओं के बारे जानकारी प्राप्त होंगे। यह स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ के लोगों की भूमिका और संगठन शक्ति की कहानी है जो युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक साबित होंगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version